सीईओ जिला पंचायत ने सचिवों की ली बैठक…

raipur@khabarwala.news

  • सचिव कचरा संग्रहण कार्य को गंभीरता से लें – सीईओ जिला पंचायत

    राजनांदगांव 21 अगस्त 2024मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव में संचालित समस्त महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की सचिवों की बैठक लेकर समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत विभाग की प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति असंतोषजनक होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति के स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की तथा सभी सचिवों को योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने प्रत्येक शनिवार को आयोजित स्वच्छता त्यौहार को एक अभियान के रूप में चलाने कहा। उन्होंने सचिवों से कहा कि गांव में गली-महोल्ले, चौक-चौराहों तथा रोड के किनारे कचरा नहीं होना चाहिए। 

सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने ओडीएफ के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिन हितग्राहियों द्वारा व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करा लिया गया है, उनका भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर सचिवों पर कार्रवाई की जाएगी। हितग्राहियों के शौचालय को सिंगल पीट के स्थान पर डबल पीट बनाया जाना है। इसके लिए हितग्राहियों का सर्वे कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिन हितग्राहियों ने पक्की टैंक का निर्माण कराया है, उसी स्थान पर सोख्ता गड्डा का निर्माण कराया जाना है, इसके लिए 15 सितम्बर की समय सीमा निर्धारित की गयी। उन्होंने कचरा संग्रहण अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सचिव कचरा संग्रहण कार्य को गंभीरता से लें तथा इस कार्य में लगे स्वच्छता दीदीयों का मजदूरी भुगतान समय पर सुनिश्चित कराएं। दुकानदारों से अनुबंध की कार्रवाई एवं अर्थदंड की वसूली अनिवार्य रूप से कराएं। बैठक में वाटरट्रीटमेंट प्लान, स्वच्छता एवं जल संवर्धन, आयुष्मान कार्ड, गौण खनिज वाले गांवों, महात्मा गांधी-नरेगा, समग्र विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा गई। बैठक में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सभी संबंधित अधिकारीगण एवं सभी ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *