एफएनएचडब्ल्यू, जेण्डर एवं एसआई विषय पर जिला स्तरीय अभिसरण बैठक संपन्न…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 16 अगस्त 2024मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला राजनांदगांव अंतर्गत सामाजिक समावेशन एवं सामाजिक विकास के तहत एफएनएचडब्ल्यू (फुड, न्यूट्रीशियन, हेलथ एवं वॉस), जेण्डर (जेण्डर स्ट्राटेजी) एवं एसआई (सामाजिक समावेशन) विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय अभिसरण बैठक जिला पंचायत राजनांदगांव के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को पोट्ठ लईका अभियान, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण अभियान, आपदा कोष योजना एवं विभिन्न विभागों की योजनाओं के महत्व एवं क्रियान्वयन के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों के खान-पान, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, सामाजिक स्तर पर उत्पन्न लैंगिक असमानता एवं घरेलू हिंसा के विषय में जागरूकता लाने हेतु बिहान अंतर्गत विकासखण्डों में कार्यरत मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया। बैठक में एफएनएचडब्ल्यू, जेण्डर एवं एसआई से संबंधित मास्टर ट्रेनर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी, प्रदान एवं यूनिसेफ संस्था के अधिकारी सहित एनआरएलएम अंतर्गत जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *