raipur@khabarwala.news
- विधायक श्री नेताम और कलेक्टर ने भी किया श्रमदान
उत्तर बस्तर कांकेर, 16 अगस्त 2024: शहर के मध्य जिला कार्यालय के सामने स्थित बैजनाथ तालाब के किनारे आज सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई। उक्त सफाई अभियान में शामिल होकर कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम और कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने भी श्रमदान किया। इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों से अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए सफाई अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की।
आज सुबह 7:30 बजे नया बस स्टैण्ड के पास स्थित बैजनाथ तालाब के किनारे बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के सदस्य, नगर सैनिकों और नगर पालिका के कर्मचारियों ने एकजुट होकर सफाई अभियान में अपना योगदान दिया। इस दौरान एडीएम श्री एस. अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजय पप्पू मोटवानी, श्री हलधर साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए लगातार विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और सामाजिक संगठन सहित सभी वर्ग के लोग श्रम दान कर अपना योगदान दे रहे हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय कार्यालयों में भी चलाया गया स्वच्छता अभियान
स्वच्छता अभियान के तहत नगर के ऐतिहासिक प्राचीन डढ़िया तालाब को जलकुंभी मुक्त कराया गया। इसी क्रम को आगे जारी रखते हुए कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में विभिन्न विभागों में भी सफाई की गई और कार्यालयीन रखरखाव समुचित ढंग से किया गया।