Railway exam: 4 अगस्त को होगा रेलवे के ग्रुप-बी अधिकारियों का ऑनलाइन एग्जाम,देशभर से 18900 और पमरे से 671 कर्मचारी देंगे परीक्षा।

raipur@khabarwala.com

10 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा आवेदन करें।

जबलपुर । एमपी के जबलपुर में रेलवे,ग्रुप सी से बी में आने वालों की विभागीय परीक्षा करने जा रहा है। इसमें देशभर से 18 हजार 900 कर्मचारी शामिल होंगे, जिसमें पमरे के 671 कर्मचारी हैं। परीक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड के महानिदेशक, मानव संसाधन की अध्यक्षता में रेलवे में विभागीय केंद्रीकृत सीबीटी परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा की।

महाप्रबंधकों और अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस

सभी जोनों के महाप्रबंधकों और अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस कॉन्फ्रेंस में पमरे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक रविशंकर सक्सेना, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात, प्रधान वित्त सलाहकार मनजीत कौर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

राजपत्रित ग्रुप-बी के पदों पर नियमित भर्ती की जानी

रेलवे बोर्ड द्वारा एक जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2024 के लिए 30 प्रतिशत एलडीसीई विभागीय परीक्षा के माध्यम से विशेष अभियान के अंतर्गत राजपत्रित ग्रुप-बी के पदों पर नियमित भर्ती की जानी है। रेलवे में ग्रुप-बी के पदों की नियमित भर्ती परीक्षा चार अगस्त को होगी।

केंद्रीकृत सीबीटी परीक्षा 46 शहरों में (संभावित रूप से) दो पालियों में आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के लिए भोपाल, जबलपुर और जयपुर में कुल 03 केंद्र बनाये गए हैं ।

डीएमएलटी की परीक्षा 20 सितंबर से आयोजित की जाएगी

बीएमएलटी के बाद नई राहत डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन (डीएमएलटी) के छात्र-छात्राओं को मिली है। इनकी सत्र 201-22 की लंबित परीक्षा की समय-सारिणी विश्वविद्यालय ने घोषित कर दी है। डीएमएलटी की परीक्षा 20 सितंबर से आयोजित की जाएगी।

पूर्व सत्र के विद्यार्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे। छात्र-छात्राओं को 10 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा आवेदन करने की पात्रता है। उसके बाद दो दिन तक पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

बीएससी, एमडी की समय-सारिणी जारी

विश्वविद्यालय ने सत्र 2018-19 के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष और सत्र 2019-20 के द्वितीय वर्ष का पूरक परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। दोनों परीक्षाएं 23 अगस्त से आरंभ होगी। इसके लिए 12 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा कर सकेंगे।

27 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि

एमडी नैचुरोपैथी, योग, एक्यूपंक्चर और एनर्जी मेडिसिन द्वितीय वर्ष की सत्र 2021-22 और 2022-23 की परीक्षा 31 जुलाई और दो अगस्त को होगी। 27 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से परीक्षा आवेदन में नाम सहित अन्य विवरण सावधानीपूर्वक अंकित करने कहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *