raipur@khabarwala.com
जगदलपुर 16 जुलाई 2024: जिले के जनपद पंचायत बस्तर द्वारा अधीनस्थ सिंचाई जलाशय बालेंगा को मत्स्यपालन, मत्स्याखेट एवं मत्स्य विक्रय हेतु 10 वर्ष के पट्टे पर प्रदाय किया जाना है। इस जलाशय को पट्टे पर लेने के इच्छुक मछुआ समिति या स्व-सहायता समूह अपना आवेदन पत्र 30 जुलाई 2024 तक कार्यालय जनपद पंचायत बस्तर में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं। चयन की पात्रता एवं शर्तों के तहत पट्टा आबंटन के लिए पंजीकृत मछुआरा सहकारी समिति एवं मछुआ समूह, स्थानीय महिला स्व सहायता समूह, मछली पालन में डिप्लोमा या स्नातक अथवा स्नातकोत्तर बेरोजगार युवा और वर्ष 1965 या उसके पश्चात मकान, भूमि आदि डूब में आने के कारण विस्थापित परिवारों या उनके समूह अथवा समिति को संबंधित जलक्षेत्र में पट्टे पर दिये जाने हेतु प्राथमिकता दी जावेगी। उक्त सिंचाई जलाशय को मत्स्यपालन के लिए पट्टे पर प्रदाय सम्बन्धी नियम-शर्तों की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पंचायत बस्तर, कार्यालय उपसंचालक मत्स्यपालन जगदलपुर, कार्यालय जनपद पंचायत बस्तर तथा ग्राम पंचायत बालेंगा के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।