अगले कुछ घंटो में इन जिलों में मानसूनी हवाओं-चक्रवात के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

raipur@khabarwala.news

देश में सक्रिय हो चुका मॉनसून अब चरणों में देश के दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। हालाँकि यह मानसून दक्षिणी राज्यों में अपेक्षाकृत सक्रिय है, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि अब मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसका असर देखा जा रहा है। फिलहाल, लंबे अंतराल के बाद राज्य में मानसून सक्रिय हो गया है और दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी हवाओं ने देश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

यह मानसून दक्षिण से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश तक में घने बादल बनाते हुए देखा जा रहा है। फिलहाल मौसम की समग्र स्थिति पर नजर डालें तो मानसूनी हवाओं की एक शाखा बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है और आगे बढ़ रही है। जिसके कारण मध्य प्रदेश से केरल तट तक एक कम दबाव की दक्षिण-पूर्वी बेल्ट लगातार बन रही है। इसके अलावा अरब सागर से आने वाली तेज हवाओं के कारण मानसूनी बारिश संतोषजनक गति से आगे बढ़ने की संभावना है।

‘प्रदेश में मानसून का आगमन’

दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को भोपाल, इंदौर और अन्य जिलों में प्रवेश कर गया। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अब तक मानसून अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, खरगोन, खंडवा, इंदौर, विदिशा, उज्जैन, देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, दमोह, कटनी, शहडोल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, उमरिया, सीधी और सिंगरौली जिलों में पहुंच चुका है।

‘इन राज्यों में बारिश का अलर्ट’

मौसम विभाग द्वारा आज विदिशा, नर्मदापुर, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, झाबुआ, हरदा, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सिंगरौली, सतना, मैहर, शहडोल, उमरिया, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, भोपाल, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, खंडवा, धार, इंदौर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में मध्यम बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *