मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनपद पंचायत सहसपुर लोहरा में गोधन न्याय योजना एवं अन्य हितग्राहीमूलक कार्यों के संबंध में ली समीक्षा बैठक…

raipur@khabarwala.news

कवर्धा 16 मई 2022 :शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के उचित संचालन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल लगातार गौठानों का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। उन्होंने आज जनपद पंचायत सहसपुर लोहरा के मंगल भवन में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में सहसपुर लोहारा विकासखंड के सभी गौठनों में शत प्रतिशत गोबर खरीदी एवं 40 प्रतिशत वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित 02 सचिव और जीरो गोबर खरीदी करने वाले गौठान सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी शाखा प्रबंधक ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक को गोबर खरीदी एवं महिला स्व सहायता समूहों के लंबित राशि का भुगतान तत्काल करने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में मस्टररोल जारी कर सचिवों को कार्य प्रारम्भ करने कहा। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत सामुदायिक शौचालय निर्माण को तत्काल पूर्ण कराकर यूसी सीसी भेजनें तथा ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस सर्वे के सम्बंध में प्राप्त दावा आपत्ति का 24 मई 2022 तक सभी ग्रामों में मुनादी कराकर निराकरण करने के लिए निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में प्रति सप्ताह ग्रामीण सचिवालय का संचालन करने के लिए भी कहा गया। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री एम. डी. डड़सेना,नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कवर्धा श्री रवि प्रकाश मिश्रा , उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा श्री नरेंद्र शर्मा एवं खंड स्तरीय गौठान नोडल, सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *