नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़, कई माओवादियों को लगी गोली …

raipur@khabarwala.news

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके (Naxal Affected Area) नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की खबरें हैं। नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर के डीआरजी (DRG), बस्तर फाइटर्स (Bastar Fighters) और एसटीएफ (STF) के संयुक्त बल के नक्सल विरोधी सर्च अभियान (Anti Naxal Search Operation) के दौरान संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों की तरफ से आधुनिक हथियारों से सुरक्षा बलों के जवानों पर वार किया जा रहा है।

बता दें कि बीते दिन छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने कहा है कि हम तो नक्सलियों से ही पूछना चाहते हैं कि, वे बताएं समर्पण नीति में क्या चाहते हैं? बंदूक रखकर जंगल में घूमने का क्या मतलब? मुख्यधारा में चलें, लोकतंत्र अपनाएं, देश और समाज की उन्नति करें. हम पूरी तरह आशान्वित हैं, शीघ्र ही बस्तर में खुशी का माहौल होगा, बस्तर उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त होगा.” हमने मेल आईडी, गूगल फॉर्म भी जारी किया जिसमें आप सुझाव दे सकते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *