raipur@khabarwala.news
• *चोरी किये गये मोटर सायकिलों को बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते पकड़े गये आरोपीगण*
*• मोटर सायकल चोरी में दो आरोपी एंव दो विधि से संघर्षरत बालक सहित चार आरोपी रहे शामिल*
*• चारों आरोपियों से कुल 15 नग चोरी किये मोटर सायकल किया गया बरामद*
झानू नागेश /धमतरी- दिनाँक 21.05.24 को जुर्म जरायम पतासाजी पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि देशी शराब भट्ठी के पास 04 संदिग्ध व्यक्ति दो अलग-अलग बिना नंबर बजाज प्लेटिना मोटर सायकल को बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे है, मुखबिर की सूचना पर 04 संदिग्ध व्यक्तियों को थाना लाकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया, जिसमें आरोपीगण द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताये कि ग्राम कुण्डेल फिंगेश्वर से दो नग हीरो पैसन प्रो, फिंगेश्वर से होण्डा लियो,अकलवारा छुरा से होण्डा स्पलेण्डर, महासमुंद से हिरो एचएफ डिलक्स, माना रायपुर से दो नग सुपर स्पलेण्डर, तर्रीघाट फिंगेश्वर से बजाज प्लेटिना, नयापारा राजिम से एक हिरो एचएफ डिलक्स एंव दो नग बजाज प्लैटिना, ग्राम टेकारी सड्डू रायपुर से एक एक्टिवा स्कूटी, ग्राम कस से एक पैसन प्रो मोटर सायकल को चोरी कर मोटर सायकल का पहचान छुपाने के लिये मोटर सायकल कर नंबर प्लेट निकालकर छिपाकर रखना एंव इस्तेमाल करना बताने एंव बेचने के लिये ग्राहक तलाशना बताने से उक्त सभी मोटर सायकिलों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्तकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
एवं दोनों विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है।
जप्त वाहन में कुछ मोटर सायकलों के मालिकों का नाम पता अज्ञात होने से धारा 41 (1+4) दप्रस./ 379,201,34 भादवि. का इस्तगाशा तैयार कर वाहन स्वामी की पतासाजी की जा रही है,एवं आस पास के भी जिले के थानों में दर्ज अपराध के सबंध में भी पता लगाई जा रही है।
*नाम आरोपीगण :-*
*01*. राम सोनवानी पिता स्व. धनीराम सोनवानी उम्र 34 वर्ष साकिन ग्राम बेलरदोना थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ०ग०)
*02*. सोमन सोनवानी पिता आनंद सोनवानी उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम परसदा कला थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ०ग०)
एवं दो विधि से संघर्षरत बालक भी रहे शामिल।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, प्र०आर दीनु मारकण्डे, सउनि नेहरू राम साहू एवं आरक्षक नवीन टंडन, गोविंदा घृतलहरे, विमल पटेल, राजेन्द्र कतलम, नरेन्द्र बंजारे, गजानंद साहू, अजय गिरी, विद्या गजपाल का सराहनीय योगदान रहा।