आमजनो को मिल रहा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सुविधा का लाभ…

raipur@khabarwala.news

बलरामपुर 21 मई 2024: कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में आम नागरिकों को जिला अस्पताल बलरामपुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा का लाभ मिल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया जिला अस्पताल में सप्ताह में 04 दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है। उन्होंने आम नागरिकों से कहा है कि मोतियाबिंद या अन्य नेत्र संबंधी बीमारी के इलाज के लिए जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में संपर्क कर अपने बीमारी का निःशुल्क एवं समुचित इलाज कराये। जिला अस्पताल के मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया की जिला अस्पताल के कक्ष क्रमांक 58 में बाह्य चिकित्सा सुविधा (ओ.पी.डी.) जांच प्रतिदिन की सुविधा उपलब्ध है, जिला अस्पताल में दो नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक भी पदस्थ है। जिला नोडल अधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिंह नेत्र विशेषज्ञ ने जानकारी दी है कि मोतियाबिंद से नजर धुंधली होने के कारण 6 मीटर दूर से दिखाई देने में परेशानी होती है तथा एक वस्तु डबल दिखाई देता है, ऐसे मरीज अस्पताल में आकर जांच करा सकते है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2023 में मोतियाबिंद के 1103 ऑपरेशन जिला अस्पताल में किया गया व इस वर्ष अप्रैल माह 2024 तक कुल 71 ऑपरेशन किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *