भारत में पिछले 24 घंटे में 2202 नए कोरोना केस सामने आए,27 लोगों की मौत…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 केस सामने आए हैं. हालांकि, शनिवार की तुलना में रविवार को 11.5% कम केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, रविवार को 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि शनिवार को कोरोना से 13 मौत दर्ज की गई थीं. देश में अब तक कोरोना वायरस के 4,31,23,801 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस दिल्ली में (613 केस) में आए हैं. वहीं केरल में 428, हरियाणा में 302 , महाराष्ट्र में 255 और उत्तर प्रदेश में 153 केस सामने आए हैं. देश में कुल मिले केस में से 79.52% केस इन्हीं राज्यों में मिले हैं. दिल्ली में अकेले 27.84% केस मिले हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना महामारी से 5,24,241 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2,550 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोरोना से 4,25,82,243 मरीज ठीक हो चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट 98.74% पहुंच गया है. भारत में एक्टिव केस घटकर 17,317 रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 375 की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 3,10,218 डोज लगाई गई हैं. अब तक देश में 191,37 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *