raipur@khabarwala.news
रायपुर: हफ्तेभर से फिर बढ़ी गर्मी और उमस के बाद रविवार शाम अचानक फिर मौसम में बदलाव आया। दिनभर तेज धूप के बाद शाम को अचानक तेज हवा, तूफान के साथ बारिश शुरू हुई, जो करीब एक घंटे तक चलती रही। गरज-चमक के साथ बारिश हुई। धमधा में ओले पड़े।
कुछ जगहों पर तेज हवाओं की वजह से पेड़ गिरने की भी खबर है। शाम 6.40 बजे तक जो तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था वह बारिश होते ही 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि बारिश के बाद उमस ने बेचैन किया।
इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली लाइन पर गिरा बांस, कई जगहों पर देर तक गुल रही
ट्विनसिटी में तेज बौछारों से पहले चली तेज हवा से वैशाली नगर में एक फ्लैक्स उड़कर ट्रांसफार्मर पर आ गिरा। वहीं कर्मचारी लाइन और इंडस्ट्रियल एरिया में चार स्थानों में बिजली लाइन पर बांस गिर गए। इसकी वजह से यहां की बिजली सप्लाई करीब दो-दो घंटे प्रभावित रही। वहीं 11 केवी लाइन और 36 केवी लाइन में भी 2-2 स्थान पर चिंगारी उड़ने की शिकायतें आईं। जामुल में अब भी टावर मेंटेनेंस का काम चल रहा है।
जाताघर्रा और डंगनिया में गिरे पेड़, बिजली खंभे में उखड़ गए, हाईवे पर लगा रहा जाम
धमधा में दोपहर के बाद से मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ बादल घिर आए। देखते ही देखते तेज हवा चलने लगी। फिर तेज बौछारें पड़ीं। कई गांवों में ओले भी गिरे।
यहां डंगनिया और जाताघर्रा में पेड़ गिर गए और बिजली के खंबे भी गिरे। इसकी वजह से काफी देर तक बिजली गुल रही। हालांकि इससे गर्मी से राहत मिली, लेकिन तेज हवाओं से सब्जियों की फसलें खराब हो गईं। बेमौसम बारिश से हाईवे पर जाम लगा।
दो टर्फ की वजह से चली तेज हवा और पड़ी बौछारें
एक टर्फ बिहार से छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना और अंदरूनी कर्नाटक होते हुए तमिलनाडु तक 1.5 किमी की ऊंचाई तक फैला है।
एक टर्फ बिहार से असम तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला है।
पूर्वानुमान: सोमवार शाम को भी बौछार की संभावना
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि बदले मौसम का असर एक-दो दिन रह सकता है। सोमवार की शाम को भी धूल भरी आंधियां चल सकती हैं।
तेज हवाओं के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। आगामी 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।