raipur@khabarwala.news
जशपुरनगर 13 मई 2022 :. दूरस्थ क्षेत्रों में लोगो तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का बेहतर संचालन किया जा रहा है। जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना 112 हाट बाजारों में संचालित हो रही है। जिसमें आम जनताओं को स्वास्थ्यगत समस्याओं का जांच, उपचार एवं निःशुल्क औषधि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही गंभीर रोगों के बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सकीय संस्थानों में रेफरल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में 1136 क्लीनिक का आयोजन कर 52691 लोगों को तथा वर्ष 2022-23 में 419 क्लीनिक का आयोजन कर 22536 लोगों को योजना अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के संचालन से आम जनता जो नियमित घरेलू कार्याे के व्यस्तता, समय की कमी तथा स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी के कारण छोटी बडी बीमारियों के उपचार हेतु स्वास्थ्य संस्था नहीं जा पाते उन्हें हाट बाजार में ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आम जनता के लिये अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है।