raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 24 अप्रैल 2024।जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अनिवार्य सेवा में लगे व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग डाक मतपत्र के माध्यम से किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में डाक मतपत्र के लिए जिला कार्यालय के क्रमांक 51 कक्ष में सुविधा केन्द्र बनाया गया था। आज 26 अप्रैल अंतिम दिवस शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने लाइन में लग कर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया।
मोखला निवासी श्रीमती खिलेश्वरी साहू ने बताया कि बालोद जिले के शिक्षा विभाग में पदस्थ है। उनकी ड्यूटी मतदान अधिकारी क्रमांक-3 के रूप में लगी है। श्रीमती साहू ने कहा कि वे कलेक्टोरेट में बने सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया है। उन्होंने कहा कि मैंने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुई हूं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से मतदान केन्द्रों में जाकर मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए आव्हान किया। सहायक ग्रेड-3 श्री कमलेश जांगड़े, शिक्षक श्री नितेश कुमार लोन्हारे, आरक्षक श्री नितिन देवांगन, श्री यतीश कुमार साहू, श्री शत्रुहन लाल सोनकर ने भी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर अपने दायित्वों के साथ जिम्मेदाररी को भी निर्वहन किया है। कर्मचारियों ने जिले के सभी नागरिकों को 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि जिला कार्यालय कलेक्टर परिसर राजनांदगांव में 22 से 24 अप्रैल 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लोकसभा निर्वाचन में निर्वाचन दायित्व से जुड़े मतदान दलों, सेक्टर आफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा गृह निर्वाचन क्षेत्र से दूर अन्य जिले में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा प्रदाय की गई। अनिवार्य सेवा मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मतदान कर अपने दायित्वों के साथ-साथ जिम्मेदारी को भी निभाया है।