raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 08 अप्रैल 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रंगोली, मेंहदी एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऐसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है, उन मतदाताओं से मतदान दिवस मतदान केन्द्र में जाकर अपने मत का प्रयोग करने अपील की जा रही है। स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। महिलाओं द्वारा हाथों पर मेंहदी लगाकर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी तथा लोकसभा चुनाव में शत्-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए अपने घरों व आस-पड़ोस के लोगों को प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।