raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 27 मार्च 2024।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान कराने आज जिले के गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव, ठाकुर प्यारेलाल नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव, महंत सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव और महारानी लक्ष्मीबाई आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के लिए गठित मतदान कर्मियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। दो दिवसीय आयोजित प्रशिक्षण में लगभग 1206 मतदान कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देश पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 के दायित्वों एवं कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान सामग्री, ईव्हीएम, मॉकपॉल, सीआरसी, मशीन सील करना एवं क्लोज करना तथा पत्रक पर हस्ताक्षर करने सहित मतदान प्रक्रियाओं की बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया।