@khabarwala.newsरायपुर के लाभांडी इलाके में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक यह संख्या 85 से भी ज्यादा हो गई है। लोगों में इतना खौफ है कि अब आवास संकल्प सोसाइटी के लोग कॉलोनी छोड़ने की बात कह रहे हैं। शनिवार रात छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं समेत बड़ी संख्या में बुजुर्गों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन की ओर से जो लाभांडी में अस्थाई राहत केन्द्र बनाया गया है वहां सही ढंग से इलाज नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं, राहत केंद्र से लोगों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है लेकिन वहां भी इलाज की व्यवस्था ठीक नहीं है।
विधायक और अधिकारियों पर भड़के परिजन
शनिवार रात जिला अस्पताल में परिजनों के हंगामे और शिकायत के बाद देर रात रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू जिला अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल चाल जाना। इस दौरान परिजनों ने ग्रामीण विधायक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर सुनाया और कॉलोनी छोड़ने की धमकी भी दी।
अधिकारी आंकड़े छुपा रहे
कॉलोनी के रहने वाले सूरज ने कहा कि आज हम सभी कॉलोनीवासी परेशान हैं। जितना लॉकडाउन में हम परेशान नहीं हुए थे उससे कई ज्यादा डायरिया के प्रकोप से परेशान हो रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि एक एम्बुलेंस में 7 से 8 मरीजों को भरकर लाया जा रहा है। अधिकारी सिर्फ मौके पर फोटोबाजी कर रहे हैं। अभी तक कॉलोनी से 80 से ज्यादा मरीज निकल गए हैं लेकिन विभाग के लोग सही आंकड़े को छिपा रहे हैं ।
रेल्वे स्टेशन में रहने जाएंगे
लाभांडी इलाके कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि स्थिति इतनी खराब है कि हम सभी को कॉलोनी को खाली करके जाना पड़ेगा। हम सभी जाकर रेलवे स्टेशन में रहेंगे और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। लगातार डायरिया बढ़ रहा है। प्रशासन ने जो अस्थाई स्वास्थ कैंप लगाया गया है । वहां सही ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा है। मरीजों के सेहत मे कोई सुधार नहीं आ रहा है ।
क्या कहना है विधायक का
देर रात जिला अस्पताल पहुंचे ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू का कहना है कि पानी की समस्या के कारण ही डायरिया फैलने की आशंका है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का अमला लगा हुआ है, कैंप लगाया गया है। बहुत जल्दी डायरियां कंट्रोल हो जाएगा। हालात खराब हुए हैं लेकिन बड़ी समस्या नहीं आई है।
कांग्रेस नेता भी अस्पताल पहुंचे
कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने भी मेकाहारा एवं जिला अस्पताल पहुंचकर डायरिया से पीड़ित लोगों से मुलाकात की। पंकज शर्मा ने उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही। उनके साथ सीनियर डॉक्टर राकेश गुप्ता एवं अरुण केडिया मौजूद थे।