raipur@khabarwala.news
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मार्च महीने की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसकी भविष्यवाणी की है। IMD के अनुसार, 29 फरवरी 2024 से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, वायुमंडलीय ट्रफ के कारण अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ सहित चुनिंदा क्षेत्रों में मध्यम से हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
बता दें कि, मौसम विभाग ने मछुआरों को 29 फरवरी से 4 मार्च तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में नौकायन न करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं इस दौरान मध्य भारत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पूर्वोत्तर भारत में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है:
बारिश और ओलावृष्टि के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें। किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए उचित एहतियात बरतने की भी सलाह दी गई है।