चिरायु योजना बना वरदान, माता-पिता को मिला जीवन का सबसे बड़ा उपहार…

raipur@khabarwala.news

मोहला 21 फरवरी 2024: हर मां-बाप के लिए अपना संतान दुनिया का अनुपम उपहार होता है। बच्चे को हंसते खेलते देख मां बाप को असीम खुशियां मिलती है। अगर कोई बच्चा बीमार हो जाये, वह भी हृदय रोग का, यह किसी मां-बाप के लिए वज्रपात से कम नही है। मां-बाप की सारी खुशियां और दिन रात का चैन खतम हो जाता है। ऐसी स्थिति में अगर हृदय रोग से ग्रसित बच्चे का नि:शुल्क उपचार हो जाये और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाए, तो मां-बाप के लिए किसी वरदान से कम नही है।

हम बात कर रहे हैं मानपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम वाको निवासी श्री लखन सिंह पुरामें की। उनका 7 वर्षीय पुत्र हिमांशु पुरामे की। हिमांशु पुरामें का चिरायु योजना अंतर्गत हृदय रोग का नि:शुल्क का उपचार किया गया है। चिरायु योजना से उपचार होने से अब वह पूर्ण रुप से स्वस्थ हो गया है। उल्लेखनीय है कि 6-7 माह पूर्व वह बीमार रहने लगा था। आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से जांच कराये जाने पर पता चला कि उसे ह्रदय से संबंधित बीमारी है। चिरायु योजना अंतर्गत रायपुर स्थित एन एच एम आई नारायणा हॉस्पिटल में उनका नि:शुल्क उपचार किया गया। उनके माता-पिता ने योजना में उपचार होने पर शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *