Weather alert: अगले 5 दिनों तक 12 राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज (IMD Weather Update) बहुत ही तेजी से बदलता हुआ नजर आ रहा है। राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से काफी अच्छी धूप देखने को मिल रही है। धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आनेवाले दिनों में बिहार राज्य में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि, बिहार के कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते है।

दिल्ली में मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में दिन के वक्त अब थोड़ी गर्मी भी महसूस होनी शुरू हो गई है। धूप में ज्यादा देर तक बैठने से लोगों को पसीने भी आने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री के पार पहुंच गया था।

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक दिल्ली में ऐसा ही मौसम बना हुआ रहेगा। इसके बाद बारिश और ठंडी हवाएं एक बार फिर से वापसी कर सकती है। बारिश का यह दौर तीन दिन तक चल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 20 फरवरी को अधिक बारिश देखने को मिल सकती है।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो 21 और 22 फरवरी को बिहार के 25 जिलों में बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश होने से सर्दी एक बार फिर से लोगों को परेशान कर सकती है।

इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग की मानें तो 17 से 22 फरवरी के बीच, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगितबाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन राज्यों में बर्फबारी होने की भी संभावना जताई गई है।

18 और 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 20 फरवरी को उत्तराखंड में भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में 19 से 21 फरवरी और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20 से 22 फरवरी तक और उत्तरी राजस्थान में हलकी बारिश होने की संभावना है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *