raipur@khabarwala.news
– कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी नागरिकों की समस्याएं
– अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 31 जनवरी 2024।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
जनदर्शन में श्री रामचंद गोड़ ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने, श्रीमती भान गेण्ड्रे ने प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत मछली पालन, श्री रामचंद ने जमीन संबंधी समस्या के समाधान, श्री जीवनलाल सिन्हा ने पानी निकासी खोलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय वीरगाथा प्रतियोगिता के तहत पेंटिंग में शासकीय हाई स्कूल बीजेभांठा की विजेता छात्रा कुमारी प्रीति साहू से भेंट की। उन्होंने छात्रा कुमार प्रीति साहू को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्रीमती सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।