राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 रविवार 11 फरवरी को…

raipur@khabarwala.news

  • परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए सहायक परीक्षा प्रभारी अधिकारी नियुक्त

महासमुंद 31 जनवरी 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 रविवार 11 फरवरी 2024 को जिले के निर्धारित 17 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जनरल स्टडी का पर्चा होगा एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे तक एप्टीट्यूट टेस्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पीएससी में जिले से 4283 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू/निर्विघ्न रूप से संचालन हेतु संपूर्ण परीक्षा अवधि के लिए नोडल अधिकारी के सहायक के रूप में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यायल मचेवा के सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र डॉ. ई.पी. चेलक एवं श्री सहायक प्राध्यापक वाणिज्य अजय कुमार राजा को सहायक परीक्षा प्रभारी अधिकारी (सहायक नोडल अधिकारी) नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *