raipur@khabarwala.news
- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट में रखा गया 2 मिनट का मौन
- शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट में रखा गया 2 मिनट का मौन
- कलेक्टर सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने नशा मुक्ति हेतु संकल्प लिए
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 30 जनवरी 2024/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहीद दिवस पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज कलेक्ट्रेट में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने नशामुक्ति के तहत छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथासंभव नशा पीड़ियों से व्यक्तिगत संम्पर्क कर उन्हे नशामुक्ति के लिए प्रेरित करने हेतु संकल्प लिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, संयुक्त कलेक्टर आनंदरूप तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव, सहायक आयुक्त डॉ ललित शुक्ला सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।