raipur@khabarwala.news
उत्तर बस्तर कांकेर, 10 जनवरी 2024: आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत कई गरीब परिवारों का मुफ्त इलाज संभव हुआ है। आयुष्मान भारत योजना के ऐसी ही एक लाभार्थी कांकेर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गढ़पिछवाड़ी निवासी श्रीमती सरिता मंडावी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ में अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में उनकी बेटी को छोड़कर सभी का आयुष्मान कार्ड बना था। पिछले साल उनकी 07 वर्षीय बेटी कु. माहिरा मंडावी का एक्सीडेंट हो गया था और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थी। उन्होंने फिर अपनी घायल बेटी की इलाज के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय कांकेर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा कु. माहिरा की गंभीर हालत को देखते हुए मेकाहारा हॉस्पिटल रायपुर रिफर किया गया। फिर वहां के चिकित्सकों ने भी बेहतर इलाज के लिए डीके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रिफर किया गया। उन्होंने बताया कि बेटी की गंभीर स्थिति को देखकर यह चिंता होने लगी कि इलाज के लिए पैसे कहां से आएंगे। फिर उनके पति ने अस्पताल में ही तुरंत आयुष्मान कार्ड बनवाया और माहिरा का मुफ्त में सफल इलाज हुआ। श्रीमती सरिता की बेटी अब पूरी तरह से स्वस्थ है। श्रीमती मंडावी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज के लिए केन्द्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।