मेरी कहानी मेरी जुबानी : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : सुभद्रा की संतान को कुपोषण से मिली मुक्ति…

raipur@khabarwala.news

उत्तर बस्तर कांकेर, 03 जनवरी 2023: जिले के चारामा विकासखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गत दिवस ग्राम सिरसिदा में आयोजित शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के जरिए अपने अनुभव ग्रामीणों के साथ साझा किए। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की हितग्राही ग्राम-सिरसिदा निवासी श्रीमती सुभद्रा साहू ने बताया कि जब वो गर्भवती थीं तो स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर से जानकारी लेकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए अपना पंजीयन कराया। पंजीयन कराने के बाद उनको शासन की ओर से 05 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। इस राशि का पूरा उपयोग उनके द्वारा अपने और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी से मिलने वाले रेडी टू इट और अन्य पोषण आहार से भी स्वास्थ्य में काफी सुधार आया। इस प्रकार मातृ वंदना योजना से श्रीमती सुभद्रा की नियमित स्वास्थ्य देखभाल भी हुआ और उनकी संतान को कुपोषण से मुक्ति मिली। आज वे और उनकी संतान पूरी तरह स्वस्थ हैं। श्रीमती सुभद्रा ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। विदित हो कि केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को कुल पांच हजार रूपए की राशि दी जाती है। यह राशि विशेष मातृ और बाल स्वास्थ्य तथा पोषण से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *