raipur@khabarwala.news
महासमुंद, 02 जनवरी 2024: कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज समय-सीमा की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा और पीएम जनमन योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के तहत गांव में लगाए जा रहे शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करें। इसी तरह प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत भी कमार बस्तियों में शिविर लगाए जा रहे हैं और पोषण चौपाल के माध्यम से स्वास्थ्य व अन्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि उज्ज्वला गैस के छूटे हुए हितग्राहियों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इसके लिए गरीबी रेखा राशन कार्ड तथा उज्ज्वला प्रथम चरण में छूटे हुए हितग्राहियों की सूची मिलान करने के निर्देश दिए। संकल्प यात्रा के दौरान 3063 नए उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए पंजीयन हुआ है। इसी तरह आयुष्मान कार्ड भी अधिक से अधिक बनवाने के निर्देश दिए गए। पीएम जनमन योजना के तहत शिविरों में कमार परिवारों को सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को उनके बस्ती और टोलो में जाकर शिविर लगाने और उनसे चर्चा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी कमार परिवारों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा भी सुनिश्चित किया जाए। आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे कोई भी सुविधाओं से कमार परिवार वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना में सड़क, बिजली, पानी के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र और स्वास्थ्य केन्द्र भी खोले जाएंगे। इन परिवारों का प्रधानमंत्री आवास योजना भी मिलना सुनिश्चित हो।
कलेक्टर श्री मलिक ने कहा कि संकल्प यात्रा शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। इसलिए उनकी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। विशेषकर बिजली, वन, खाद्य, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी शिविर में मौजूद रहकर समस्याओं का निराकरण करें। बैठक में बताया गया कि अभी तक विकसित यात्रा 138 ग्राम पंचायतों में पहुंची है, जहां एक लाख 43 हजार 629 ग्रामीण शिविरों मंर शामिल हुए हैं। बैठक के दौरान कलेक्टर ने अन्य विभागीय समन्वय और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने समय-सीमा पत्रकों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने पीएम पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा जन शिकायतों से संबंधित पत्रों को आगामी दो दिन में निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा, जनपद सीईओ श्रीमती मिषा कोसले, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।