विकसित भारत संकल्प यात्रा: पंचायतों में शिविर आयोजन के पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश…

raipur@khabarwala.news

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पंचायतों में शिविर आयोजित होने के एक दिन पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने सेक्टर अधिकारियों, ग्राम पंचायत नोडल अधिकारियों एवं डे नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री केपी तेंदुलकर ने आज जिला पंचायत के नर्मदा सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम में हितग्राहियों की उपस्थिति बढ़ाने, फ्लैगशिप स्कीम में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने वाले पंचायतों को अभिनंदन पत्र देने के साथ ही आयुष्मान कार्ड, ड्रोन प्रदर्शन, माइ भारत वालेंटेयर, ऑनलाइन संकल्प, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता उजव्वला योजना, उजाला योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने शिविरों के माध्यम से विभागीय कार्यो-योजनाओं को प्रदर्शित करने, पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु उनसे फार्म भरवाने के साथ ही शिविर में हुए गतिविधियों की फोटो, वीडियो, डेटा आदि जानकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा की पोर्टल में एन्ट्री करने के निर्देश दिए। एन्ट्री करने में किसी तरह की समस्या आने पर ई-जिला प्रबंधक से संपर्क करने कहा गया। बैठक में ई-जिला प्रबंधक ने प्रस्तुतीकरण के जरिए तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *