त्योहारों से पहले महामारी ने बढ़ाई चिंता, कर्नाटक में मास्क अनिवार्य…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली। भारत समेत अन्य देशों में कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। केरल में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं गोवा में भी जेएन.1 के 15 मामले पाए गए हैं।

इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। राज्यों से अस्पतालों में पूरी तैयारियां रखने को कहा गया है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे कोरोना की बेसिक गाइडलाइन का पालन करें।

बुजुर्ग और बच्चे भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। यही बात कमजोर इम्यूनिटी वालों पर लागू होती है। जो लोग ऐसे स्थानों पर जा रहे हैं, वे मास्क का उपयोग करें।

घर या ऑफिस में समय-समय पर हाथ धोते रहें। सर्जी-जुकाम को हल्के में न लें। डॉक्टर से मिले और सलाह के अनुसार इलाज करवाएं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए इन नियमों के पालन पर जोर किया है। जहां संभव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कर्नाटक में मास्क अनिवार्य

केंद्र सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद राज्यों ने भी सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। कर्नाटक सरकार ने खांसी, कफ और बुखार जैसे लक्षणों के मद्देनजर बुजुर्गों (60 वर्ष से अधिक) और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने के लिए कहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *