मनरेगा के तहत 144 पंचायतों में चल रहा सुचारू रूप से कार्य…

raipur@khabarwala.news

कलेक्टर के निर्देश पर परियोजना निदेशक ने किया औचक निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 अप्रैल 2022: जिले के 166 ग्राम पंचायतों में से 144 पंचायतों में मनरेगा के तहत स्वीकृत विभिन्न कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला धिकारियों को मनरेगा कार्यों का सतत निरीक्षण करने निर्देशित किया है। निर्देशानुसार जिला पंचायत (डीआरडीए) के परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे और जनपद पंचायत गौरेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी। श्री यशपाल सिंह ने पंचायतों में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने आज गौरेला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भदौरा, सेमरा कोरजा और दोजरा में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया और मजदूरों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सूरजहा तालाब गहरीकरण भदौरा में 70 मजदूर, दर्री तालाब कोरजा में 36 मजदूर, डबरी निर्माण कार्य दौंजरा में 10 मजदूर और मेढ़ बधान कार्य सेमरा में 17 मजदूर कार्य करते पाए गए।

परियोजना निदेशक श्री खूंटे ने बताया कि आज जिले में 166 पंचायतों में से 144 पंचायतों में 7033 मजदूर कार्य में लगे हैं । इनमें पेंड्रा जनपद के 34 पंचायतों में 1144 मजदूर, गौरेला जनपद के 45 पंचायतों में 1015 मजदूर और मारवाही जनपद के 65 पंचायतों में 4874 मजदूर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *