raipur@khabarwala.news
पाटन । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को भाजपाई रेवड़ी बताते थे। आज वही भाजपाई रेवड़ी बांटने में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि इसे लेकर चुनाव के पहले मुझे और अन्य कांग्रेसियों को बदनाम करने का हर संभव प्रयास किया गया।
भाजपा वोट के खातिर कुछ भी कर सकती है। मुख्यमंत्री बघेल बुधवार को पाटन विधानसभा क्षेत्र में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्राम तर्रा में आयोजित समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा नेता नई-नई बातें करते थे, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता उनकी बातों पर यकीन नहीं करती थी। हमारी सरकार ने जनता के साथ मिलकर हर समस्याओं का निराकरण किया है। आज भाजपा धान का 3,100 रुपये देने की बात कह रही है। पूर्व में हमारी घोषणा को रेवड़ी कहते हुए वे इस पर रोक लगाने के लिए जुटे हुए थे।
सीएम भूपेश ने पाटन के ग्राम तर्रा में केंद्र पर साधा निशाना, कहा- जनहित के कार्यों को रेवड़ी कहने वाले स्वयं बांट रहे रेवड़ीCG Politics: सीएम भूपेश ने पाटन के ग्राम तर्रा में केंद्र पर साधा निशाना, कहा- जनहित के कार्यों को रेवड़ी कहने वाले स्वयं बांट रहे रेवड़ी
महादेव एप पर केंद्र सरकार को घेरा
मुख्यमंत्री ने महादेव आनलाइन सट्टा एप पर कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा सैकड़ों की संख्या में मोबाइल, लैपटाप, नकदी जब्त करने के साथ ही कई लोगों को पकड़ा है, लेकिन केंद्र सरकार दुबई में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।