raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सभी पार्टियों ने युवा और फर्स्ट टाइम वोटर्स से आगे आने और मतदान करने की अपील की है। 7 नवंबर को मिजोरम और छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव है। ऐसे में अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो उनके वोट करने की भी सुविधा दी गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया है कि यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है, तो केंद्रीय चुनाव आयोग ने अन्य दस्तावेजों को वोटिंग के लिए मान्य कर दिया है।
कौन कर सकता है मतदान?
दरअसल, चुनाव आयोग के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 18 या उससे अधिक उम्र का है और भारतीय नागरिक है, तो वह मतदान कर सकता है। हालांकि, उसका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। नागरिकता, उम्र और मतदाता सूची में नाम होने पर सभी को वोट करने का बराबर का अधिकार है।
किन दस्तावेजों के जरिए कर सकते हैं मतदान?
चुनाव के दौरान ऐसे कई फर्स्ट टाइम वोटर्स होते हैं, जो चुनाव से कुछ समय पहले ही अपना 18 वर्ष के हुए हैं, उन्हें इतना समय नहीं मिल पाता है कि वह वोट कर सके। ऐसे में चुनाव आयोग ने एक बीच का रास्ता निकालते हुए कई दस्तावेजों को मान्य कर दिया है। इन दस्तावेजों के जरिए कोई भी फर्स्ट टाइम वोटर बिना किसी रोक-टोक के मतदान कर सकता है।