छत्तीसगढ़, CM बघेल ने कहा- BJP ने किसानों को ठगा, थम गया चुनावी प्रचार

@खबरवाला,न्यूज़बिलासपुर के तखतपुर में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भूपेश बघेल का समय हो गया। अब सत्ता से उनकी विदाई होगी। भूपेश गंगा माई की शपथ लेते हैं कि दारू बंद करेंगे, लेकिन शराब की होम डिलीवरी हो गई। जो व्यक्ति गंगा माई के नाम से, गाय और गौठान के नाम पर झूठ बोल सकता है। उस पर जनता कभी विश्वास नहीं करेगी, उन्हें माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मैं अकबर-बाबर और औरंगजेब के खिलाफ बोलते रहूंगा।दरअसल, सीएम हिमंत सरमा ने रविवार को तखतपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी धरमजीत सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की। हिमंत ने कहा कि ईडी-सीबीआई पर भूपेश सवाल खड़े करते हैं। उनके अधिकारी और नेता जेल में हैं। सही होते तो बेल में होते, जेल से बाहर होते। पूरे छत्तीसगढ़ को बघेल ने बदनाम कर दिया। सब तरफ घोटाला ही घोटाला किया।

छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में CM भूपेश ने किया चुनावी प्रचार

कवर्धा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मतदाता मन बना चुके हैं। ये लड़ाई है जनता, मजदूर, किसान और माता बहनों के स्वाभिमान की। बीजेपी सरकार ने 15 साल तक किसानों को ठगा। हमको 5 साल मौका मिला, दो घंटे में 19 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है। सभी गरीब परिवारों को राशन दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बातें पंडरिया विधानसभा के रविपुर के दशहर मैदान में कही, जहां कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी को वोट देकर जिताने की अपील की।20 सीटों पर थमा चुनावी प्रचार

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से 48 घंटे पहले 5 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम गया, अब प्रत्याशी डोर टू डोर जन संपर्क करेंगे। पहले चरण की 20 सीटों पर दो अलग-अलग समय पर वोटिंग होगी। नक्सल प्रभावित और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 198 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। पहले चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

पांच पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

बलौदाबाजार में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर कार्यालय से 5 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन पटवारियों को नोटिस जारी किया गया है, वे सभी कसडोल विकासखंड के पटवारी हैं।जानकारी के मुताबिक भू-अभिलेख शाखा के अधिकारी ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 5 पटवारियों को नोटिस जारी किया है। योगेश ठाकुर, अमृतलाल पैकरा, अश्वनी सिदार, केशव पटेल और राकेश ताम्रकार का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *