raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 03 नवम्बर 2023।विशेष सामान्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग श्री धर्मेन्द्र एस गंगवार (सेवानिवृत्त आईएएस), विशेष व्यय पे्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग श्री राजेश टुटेजा (सेवानिवृत्त आईआरएस), मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप में शामिल हुई। इस दौरान आईजी एवं नोडल अधिकारी सीआरपीएफ श्री साकेत कुमार सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री अमित कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए शपथ दिलाई। सभी ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। कार्यक्रम में अतिथियों ने पतंग उड़ाकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस दौरान सभी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रमों की फोटो प्रदर्शनी एवं आकर्षक रंगोली का अवलोकन किया। इस अवसर पर म्यूजिक बैंड की मधुर धुन के साथ भारत निर्वाचन आयोग के गीत मैं भारत हूं…, माँ तुझे सलाम…, भारत देश मेरा…, तेरी मिट्टी में मिल जांवा… जैसे गीतों ने खुशनुमा माहौल में उमंग एवं उल्लास भर दिया।