जिला मुख्यालय में 05 मई को होगा रोजगार मेला का आयोजन…

raipur@khabarwala.news

3500 रिक्तियों पर होगी भर्ती

कोण्डागांव, 28 अप्रैल 2022 :कार्यालय रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 05 मई को प्रातः 10.30 से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप रोजगार मेला का आयोजन लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन में किया जायेगा। इस संबंध में इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर उक्त लाभान्वित हो सकते है। उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले में नियोजक संस्थायें कोंडानार गॉरमेण्ट फैक्ट्री में सिलाई कारीगर के 200, लाईवलीहुड कॉलेज में ट्रेनी (मेशन) के 90, ट्रेनी (इलेक्ट्रेशियन) के 90, ट्रेनी (रिटेल) 90, अर्चना समाज सेवी संस्था के ऐसोसिएट टेªनी के 50, मोबाईल असेंबलिंग 1500, गॉरमेण्ट फैक्ट्री के 200, पेकेजिंग स्टाफ के 500, एलर्ट एसजीएस प्राइवेटलिमिटेड रायपुर के मार्केटिंग के 05, सिक्योरिटी गार्ड के 150, असिस्टेंट सुपरवाईजर के 05, एजेंट के 05, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 02, एसबीआई लाइफ इश्योरेंस में इश्योरेंस एडवाईजर के 25, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के 03, सी मार्ट कोण्डागांव के एकाउंटेण्ट मेनेजर के 01, सेल्स बायस एवं गर्ल्स के 02, भृत्य के 01, सिक्युरेटि गार्ड के 01, फ्युजन माइक्रोफाइनेस प्राइवेटलिमिटेड रिलेशन ऑफिसर के 50 पद, आमधेन प्राइवेटलिमिटेड के हेल्पर के 50, चेकर के 100, टेलर के 100, फ्रेशर के 50 एवं प्रथम ऐजुकेशन फॉउण्डेशन द्वारा इलेक्ट्रीकल के 40, हॉस्पिटिलिटि के 30, प्लम्बिंग के 30, ऑटोमोटिव के 40, पदों पर नियुक्तियां की जायेगी।

ज्ञात हो कि आवश्यकतानुसार रिक्तियों की संख्या बढ सकती है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *