raipur@khabarwala.news
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत इच्छुक आवेदकों से 05 मार्च तक आवेदन आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी (शहरी) कार्यालय में
धमतरी 23 फरवरी 2022:हर साल की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत आगामी नौ मार्च को सामुदायिक भवन धमतरी में सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। सामूहिक विवाह के लिए पात्रता रखने वालों से पांच मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी (शहरी) श्रीमती चित्ररेखा यादव ने बताया कि योजना का लाभ लेने इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्र में बाल विकास परियोजना कार्यालय धमतरी, शहरी अथवा संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक/वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जरिए आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए कन्या और उसके परिवार को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। विवाह तिथि को कन्या की आयु 18 साल से अधिक और वर की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए। आवेदिका/वधु मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत राशन कार्डधारी परिवारी की सदस्य हो। कन्या का प्रथम विवाह के लिए ही इस योजना में पात्र होगी। एक परिवार से अधिकतम दो कन्या लाभान्वित की जा सकेगी। कम उम्र की विधवा महिला/निराश्रित कन्या प्राथमिकता राशन कार्डधारी भी पात्र होगी।