कलेक्टर ने जिले के अंतर्राज्यीय सीमावर्ती ग्राम कल्लूबंजारी चेकपोस्ट का किया निरीक्षण…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 25 अक्टूबर 2023कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह विधानसभा निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अंतर्राज्यीय एवं जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के सीमावर्ती ग्राम कल्लूबंजारी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्थैतिक निगरानी दल, आबकारी, वन एवं पुलिस विभाग की टीम से बात की। सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के तैनात जवानों से भी बात की। उन्होंने चेकपोस्ट में आने-जाने वाली गाडिय़ों की जांच के लिए लगे सीसीटीवी कैमरा और रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को देखते हुए वाहनों की कड़ाई से जांच करें। उन्होंने कहा कि कल्लूबंजारी के आगे से महाराष्ट्र राज्य लग जाता है। जिले की अंतिम छोर की सीमा होने के कारण कल्लूबंजारी चेकपोस्ट में अधिक सावधानी के साथ सभी गाडिय़ों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात स्थैतिक निगरानी दल एवं सभी टीम को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल से कहा कि अंतर्राज्यीय सीमा से जुड़े होने के कारण यहां से अवैध शराब परिवहन, जुआ, पैसों का लेन-देन, अवैध सामग्रियों का परिवहन एवं अन्य अपराधिक गतिविधियां होने की अधिक संभावना है, जिस पर रोक लगाया जा सकेगा। इसके लिए सभी को सजग रहकर सभी वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत श्री एसके ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *