व्यय प्रेक्षक मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे ने व्यय लेखा रजिस्टर के संबंध में दी जानकारी…

raipur@khabarwala.news

  • निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों को तीन बार कराना होगा व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण

राजनांदगांव 25 अक्टूबर 2023।विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ एवं विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे द्वारा लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन व्यय के संबंध में जानकारी दी जा रही है और जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में व्यय प्रेक्षक मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष राजनांदगांव एवं जनपद पंचायत भवन डोंगरगढ़ में विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव एवं विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ से निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों तथा निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों को व्यय लेखा रजिस्टर के संबंध में जानकारी दी गई। व्यय प्रेक्षक ने बताया कि निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखा रजिस्टर का तीन बार निरीक्षण किया जाएगा। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी को संधारित व्यय लेखा रजिस्टर, समस्त व्हाऊचर, बैंक पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित स्वयं या अधिकृत अभिकर्ता के माध्यम से उपस्थित होकर निरीक्षण कराना होगा। निर्वाचन नियमों के तहत प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिए गए व्यय रजिस्टर (अनुलग्नक-ड़1) में निर्वाचन व्यय का दैनिक लेखा बनाने एवं प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के समक्ष निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करना अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय लेखा में अक्षम रहने वाले अभ्यर्थी को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। पुन: जानकारी उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किए जाने का अधिकार भारत निर्वाचन आयोग को रहेगा।

इस अवसर पर एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल प्रभारी श्री कैलाश खुटियारे, लाइजनिंग ऑफिसर श्री ज्ञानेन्द्र कश्यप, एईओ श्री भट्ट, एईओ श्री भास्कर, विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव एवं विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ से निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी व उनके प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ अंतर्गत व्यय लेखा रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण शुक्रवार 27 अक्टूबर 2023 को, द्वितीय निरीक्षण बुधवार 1 नवम्बर 2023 को एवं तृतीय निरीक्षण रविवार 5 नवम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगढ़ में किया जाएगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत व्यय लेखा रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण गुरूवार 26 अक्टूबर 2023 को, द्वितीय निरीक्षण मंगलवार 31 अक्टूबर 2023 को एवं तृतीय निरीक्षण शनिवार 4 नवम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला पंचायत राजनांदगांव के सभाकक्ष में किया जाएगा। इस दौरान व्यय पे्रक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, नोडल अधिकारी, व्यय अनुवीक्षण, सहायक व्यय पे्रेक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन लडऩे वाले सभी अभ्यर्थियों सेे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर संधारित व्यय लेखा रजिस्टर, समस्त व्हाऊचर, बैंक पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित स्वयं या अधिकृत अभिकर्ता के माध्यम से निरीक्षण कराने का आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *