raipur@khabarwala.news
- दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में रैम्प और दो-दो व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
- – होम वोटिंग के संबंध में बीएलओ से ली जानकारी
- – बीएलओ अपने दायित्वों को करें जिम्मेदारीपूर्वक
राजनांदगांव 24 अक्टूबर 2023।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बोरी के दो मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। ग्राम बोरी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला और शासकीय प्राथमिक शाला को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसके साथ ही संगवारी मतदान केन्द्रों के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केन्द्र में प्रदर्शित जानकारी को पढ़कर प्रशंसा की। उन्होंने मतदान केन्द्र में प्रदर्शित विधानसभा का नाम, मतदान केन्द्र क्रमांक, मतदान केन्द्र में सम्मिलित क्षेत्र, मतदान तिथि, मतदान का समय और मतदाताओं की संख्या सहित अन्य जानकारी का अवलोकन किया। जिससे मतदाताओं को सुविधा होगी। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में रैम्प और दो-दो व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने होम वोटिंग के संबंध में बीएलओ से जानकारी ली। मतदान केन्द्र में वेबकास्टिंग, प्रकाश, पानी, शौचालय, दिव्यांगों के रैम्प की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं अनिर्वाय रूप से उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने बीएलओ को दिए जाने वाले दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर जिम्मेदारीपूर्वक मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची वितरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार श्री मनीष वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।