raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 16 अक्टूबर 2023।विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत नामांकन फार्म लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो गई है। आज 16 अक्टूबर 2023 को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कुल 37 व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन फार्म प्राप्ति हेतु जिला कार्यालय में पहुंचकर नामांकन फार्म लिया गया और 5 व्यक्तियों द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन फार्म जमा किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 – डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के लिए 9, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए 16 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव के लिए 8 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी के लिए 4 व्यक्तियों ने नामांकन फार्म लिया। जिन अभ्यर्थियों ने आज नामांकन फर्मा जमा किए उनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 – डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री विनोद खांडेकर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी डॉ. रमन सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री गिरीश देवांगन एवं निर्दलीय अभ्यर्थी श्रीमती दीपा रामटेके ने नामांकन फार्म जमा किए। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री भरत लाल वर्मा ने नामांकन फार्म जमा किए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी के लिए किसी भी व्यक्ति ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया।