कांग्रेस की दूसरी सूची18 अक्टूबर को आएगी 17 को होगी दिल्ली में छग के नेताओं की बैठक

@खबरवाला.न्यूज़कांग्रेस ने आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची 18 अक्टूबर को जारी होगी। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि कांग्रेस की दूसरी सूची 18 या 20 अक्टूबर को जारी हो सकती है। इसके लिए दिल्ली में 17 अक्टूबर को बैठक होगी, जिसके बाद सूची जारी की जाएगी। संभावना है कि दूसरी सूची में लगभग 35-40 नाम जारी किए जाएंगे। नए और पुराने चहरे को मिलकर यह लिस्ट जारी होगी।

आज कांग्रेस पार्टी की पहली सूची आई है इस सूची में कुल तीस नाम जारी किए गए हैं। पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में उसके 19 प्रत्या​​शी घोषित कर दिए गए हैं। सिर्फ जगदलपुर सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत नाम समेत सूबे के मंत्रियों के नाम जारी किए गये हैं।दूसरी सूची में भी कटेगी विधायकों की टिकट

@खबरवाला.न्यूज़दूसरी सूची में भी 10-12 विधायकों की टिकट कटेगी। सर्वे के आधार पर जिन विधायकों की रिपोर्ट कमजोर हैं उन सभी को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर कांग्रेस के तमाम नेता लगातार यह कहते आए हैं कि पार्टी केवल जिताऊ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारेगी। नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।पहली सूची में इन विधायकों की कटी टिकट

जिन विधायकों का टिकट काटा गया है, उनमें पंडरिया से ममता चंद्राकर, खुज्जी से छन्नी साहू, चित्रकोट से राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, अंतागढ़ से अनूप नाग, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे, कांकेर से शिशुपाल सोरी का नाम शामिल हैं। राजमन बेंजाम की जगह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चुनाव लड़ेंगे। कर्मा परिवार से देवती कर्मा की जगह अब उनके बेटे छविंद्र कर्मा को मौका मिला है।

दूसरी सूची में हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों नाम होगा जारी

फिलहाल प्रदेश में कांग्रेस के 71 विधायक हैं। पार्टी अपनी दूसरी सूची में बची हुई इन्हीं 19 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम जारी कर सकती है। ताकि जो प्रत्याशी हों अपने प्रचार के लिए ज्यादा समय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *