कलेक्टर-एसपी ने सीमा क्षेत्रों से लगे बैरियर, चेकपोस्ट, नाकों का किया सघन निरीक्षण…

raipur@khabarwala.news

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्रों से लगे बेरियर, चेकपोस्ट एवं नाकों पर स्थैतिक निगरानी दलों को तैनात किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने आज सीमा क्षेत्र केंवची, कबीर चबूतरा, धरमपानी, जलेश्वर, करंगरा, धनौली और खैरझीटी बेरियरों का जांच किया और वहां तैनात निगरानी दलों के कार्य प्रणाली की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेकपोस्टों से दोनों तरफ से गुजरने वाली सभी तरह की वाहनांे की सघन जांच करने के निर्देश दिए, ताकि मतदाताओं को प्रलोभित करने सोना-चांदी, बर्तन, शाराब, कपड़े, नगद राशि आदि का अवैध रूप से परिवहन नहीं होने पाए। उन्होने जांच के दौरान सीसी टीवी कैमरा में रिकॉर्ड कराने के साथ ही मौके पर तैनात फोटो एवं वीडियोग्राफी टीम द्वारा रिकॉर्डिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैरियरों पर संधारित रजिस्टर की जांच की तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की सुविधाओं के बारे में पूछताछ की साथ ही समुचित प्रकाश के लिए आवश्यकता अनुसार हाईलोजन आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने कबीर चबूतरा नाका में पूर्व में लगे कैमरा जो कि बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है, को तत्काल ठीक कराने वनमण्डलाधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मध्यप्रदेश की सीमा से लगे धरमपानी में गेस्ट हाउस के सामने और जलेश्वर में रेस्टोरेंट पॉइंट में भी जांच नाका बनाने के निर्देश दिए, ताकि इन रास्तों से होकर आने जाने वाले वाहनों की भी जांच की जा सके। उन्होंने बेरियरों से गुजरने वाले सभी वाहनों की नंबर, वाहन का नाम, वाहन चालक का नाम आदि विवरण रजिस्टर में संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चेक पोस्टों पर निगरानी हेतु निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगाए गए जांच दलों में पुलिस, फॉरेस्ट, आबकारी विभाग के कर्मचारियों को समन्वय से चौबीस घंटे तीन पारियों में ड्यूटी करने के निर्देश दिए तथा पाली समाप्त होने के बाद दूसरी पाली को जांच प्रतिवेदन हैंडओवर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, तहसीलदार सोनु अग्रवाल, जिला आबकारी अधिकारी एवं एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *