raipur@khabarwala.news
दुर्ग, 12 अक्टूबर 2023: विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध ड्यूटी हेतु अतिरिक्त बल तथा चुनाव पूर्व केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की आवासीय व्यवस्था हेतु शासकीय भवन एवं अन्य भवनों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। जो इस प्रकार है-
शासकीय भवन- पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवेकानंद सभागार भवन जेल तिराहा दुर्ग एवं सतनामी समाज भवन जेल तिराहा दुर्ग। मोहननगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुशाभाउ ठाकरे भवन आदित्यनगर दुर्ग व सिकोला भाटा गंजमंडी दुर्ग, मंगल भवन धमधा। भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसपी स्कूल से.-7(महिला समाज) भिलाई, बीएसपी सेक्टर-5 एस.पी.ए. मीडिल स्कूल भिलाई, इस्पात क्लब सेक्टर 5, इस्पात क्लब सेक्टर 6, इस्पात क्लब सेक्टर 7 एवं इस्पात क्लब सेक्टर 8। भिलाईभट्ठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्पात क्लब सेक्टर-1 भिलाई नगर, इस्पात क्लब सेक्टर-2 भिलाईनगर, इस्पात क्लब सेक्टर 4 भिलाईनगर। स्मृतिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन स्मृतिनगर सुपेला। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक भवन वार्ड क्र.1 नगर पालिका परिषद मठपारा, मंगल भवन वार्ड क्र.16 शिवपुरी व सामुदायिक भवन वार्ड क्र.14 नगर पालिका परिषद अटल आवास बोगदा पुलिया। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पं. दीनदयाल मिनी स्टेडियम। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन भिलाई-3, सामुदायिक भवन उमदा। कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांस्कृतिक भवन नगर पालिक परिषद, सामुदायिक भवन वार्ड क्र.19 कुगदा नगर पालिका परिषद, खारून ग्रीन व राजीव भवन परसदा। उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन उतई। धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन व धीवर धरमशाला शामिल है।
अन्य भवन- पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोड़वाना भवन सिविल लाईन दुर्ग, जलाराम सांस्कृतिक सिविल लाईन, बाफना मंगलम, सांई मंगलम, शकुंतला मंगलम, चोपडा पैलेस, छ.ग.ऑगन, साहू सदन केलाबाड़ी। मोहननगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अग्रसेन भवन ग्रीन चौक, मिलन मैरिज पैलेस बोगदा पुलिया के पास धमधा रोड़, सिंधु भवन राजेन्द्र पार्क चौक के पास। जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एम.पी.हॉल जुनवानी भिलाई, महिन्द्रा रिसोर्ट जेवरासिरसा दुर्ग। भिलाईभट्ठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हित चिंतक बैंक सेक्टर 1, मानव आश्रम सेक्टर 1, परसुराम भवन सेक्टर 2 भिलाई, गुजराती भवन सेक्टर 4 भिलाई, महाराष्ट्र मंडल सेक्टर 4 भिलाई, सिंधु भवन सेक्टर 4 भिलाई। भिलाईनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रगति भवन सिविक सेन्टर भिलाई, जैन भवन सेक्टर 6, अग्रसेन भवन सेक्टर 6 भिलाई , पूर्व शंकराचार्य कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई, खण्डेवाल भवन सेक्टर 6 भिलाई, फ्रंटियर भवन एम.जी.एम. स्कूल रोड़ सेक्टर 6 भिलाई, छ.ग.ग्रंथालय सेक्टर 7 भिलाई, छत्रपति शिवाजी महाराज मंगल भवन मराठा मित्र मंडल सेक्टर 7 भिलाई, छ.ग.कुर्मी क्षत्रीय समाज भवन सेक्टर 7 भिलाईनगर, उत्तराखण्ड भवन सेक्टर 7, ब्राम्हण समाज भवन सेक्टर 7, स्कंद आश्रम हुड़को सेक्टर 9 भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत छ.ग.अग्रवाल समाज धर्मशाला पश्चिम प्रियदर्शनी नगर नेहरूनगर भिलाई। सांस्कृतिक भवन शांति नगर वैशालीनगर नगर निगम द्वारा संचालित भवन सुपेला, अंजता मैरीज पैलेस स्मृतिनगर। छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसपी हायर सेकेण्डरी स्कूल केम्प-1 भिलाई, डॉ.भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन। अग्रसेन भवन खुर्सीपार, साहू सदन पाटन। अम्लेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्लेश्वर, तिवारी मैरिज पेलेस, ग्राम कौंही मंदिर प्रागंण रानीतराई शामिल है।