raipur@khabarwala.news
धमतरी 26 अप्रैल 2022:कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज स्वीप अंतर्गत नवंबर माह में आयोजित ज़िला स्तरीय ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि ज़िला स्तरीय अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता ’इस सदन की राय में निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की स्वतंत्र, सक्रिय एवं समान भागीदारी लैंगिक समानता को स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी’ विषय पर रहा। यह ऑनलाइन प्रतियोगिता गूगल मीट के माध्यम से स्थानीय बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा संपन्न कराया गया था। इसमें पहला स्थान महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा की एमएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी भार्गवी वर्मा, दूसरा स्थान बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के एमएससी पहले सेमेस्टर के छात्र तोषण साहू और तीसरा स्थान मगरलोड के गुरुकुल महाविद्यालय के पीजीडीसीए के छात्र चंद्रप्रकाश साहू ने हासिल किया। इन्हें आज समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।