निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण और मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण के संबंध में दी गई प्रशिक्षण…

raipur@khabarwala.news

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 सितंबर 2023:    आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन संबंधी व्यय अनुवीक्षण और मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण के संबंध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दी गई। यह प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी तैयारियों के तहत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति के नोडल अधिकारियों, सहायक नोडल अधिकारियों एवं सहयोगी कर्मचारियों को प्रस्तुतीकरण के जरिए विस्तार से दिया गया। 

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री वीके वर्मा, श्री जीडी गुप्ता एवं अम्बुज मिश्रा ने प्रशिक्षण के दौरान एमसीएमसी भूमिका एवं कार्य, सोशल मीडिया सहित इलेक्ट्रानिक मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज के मामलों की निगरानी एवं कार्यवाई, चुनाव प्रक्रिया के दौरान मीडिया उल्लंघन के मामलों की निगरानी, विज्ञापनों की अधिप्रमाणन प्रक्रिया एवं मुख्य बिन्दु के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान सोशल मीडिया के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी के साथ ही पेड न्यूज के निर्धारण की प्रक्रिया, पेड न्यूज का विश्लेषण एवं निर्णय, पेड न्यूज की लागत, मीडिया कवरेज, मीडिया पास हेतु दिशा निर्देश, मीडिया केंद्र, चुनाव के दौरान मीडिया कर्मियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं, चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया कवरेज, राजनीतिक दलों को प्रसारण समय का आबंटन, फेक न्यूज आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा संपत्ति विरूपण पर कार्रवाई, छत्तीसगढ़ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के प्रावधानों, कंट्रोल रूम चौबीस घंटे प्रारंभ करने, वाहन अधिग्रहण, आम सभा स्थल का चयन, जुलुस, रैली, रोड शो, लाउडस्पीकर, अस्थायी प्रचार कार्यालयों की अनुमति, वाहन की अनुमति आदि के बारे में बताया गया। इसके साथ ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों-राजनीतिक दलों को सभा, रैली, जुलुश आदि के लिए ऑनलाईन अनुमति हेतु ‘सुविधा पोटर्ल’ उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। इस सुविधा के तहत उम्मीदवारों-राजनीतिक दलों को पहले आओ पहले पाओ के अधार पर सभा स्थल आदि की अनुमति जारी की जाएगी। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आंनद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलेराम डाहिरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी, एसडीएम पेंड्रारोड श्री अमित बेक, डीएसपी श्रीमती मीरा अग्रवाल सहित एमसीएमसी और एमसीसी समिति के नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *