स्वास्थ्य मेले में 720 बाह्य रोगी मरीजों का किया गया जांच एवं उपचार…

raipur@khabarwala.news

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 सितंबर 2023/ आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 720 बाह्य रोगी मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया। मेले में 21 लोगों ने अंगदान के लिए फार्म भरा। स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, जनपद सदस्य श्री असद सिद्दीकी, सरपंच सारबहरा श्री अमर सिंह सहित विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मेले में 248 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और 49 हितग्राहियों को कार्ड का वितरण भी किया गया। मेले में 305 लोगों का कैंसर स्क्रीनिंग, 305 लोगों का बीपी एवं शुगर की जांच, 57 एएनसी जांच, 40 मरीजों का नेत्र जांच, 15 लोगों का दंत जांच, 05 कुष्ठ रोग जांच, 17 लोगों का अस्थिरोग जांच, 11 लोगों क्षय रोग एवं 40 बच्चों का शिशु रोग जांच किया गया। इसके साथ ही परिवार नियोजन आईयुसीडी 12, पीपीआईयुसीडी का 04 लोग को लाभान्वित किया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिमन्यु सिंह ने गैर संचारी रोग, मधुमेह रोग, कैंसर रोग, उच्च रक्तचाप रोग की उपचार एवं रोकथाम की जानकारी दी।

मेले में एमडी मेडिसिन डॉ. ए. आई मिंज, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत भूषण त्रिपाठी, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. चेतन मुदलियार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रागिनी मरावी, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अंबरीन शबा, दंत चिकित्सक डॉ. प्रिती साहू, डॉ. संतोष सिन्हा, डॉ संतोष आर्माें, डॉ. कैलाश मरकाम चिकित्सा अधिकारी आयुष, डॉ. रविकांत श्रीवास्तव, डॉ जयप्रकाश सरकार, डॉ. लवली बोस सरकार, चिकित्सा अधिकारी आयुष डॉ गीता चौधरी सहित गणमान्य नागरिक, मितानिन, पर्यवेक्षक मितानिन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *