@khabarwala.newsरायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा में शनिवार की रात अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिजन चक्काजाम कर 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुबरा के आश्रित ग्राम खुसरमुडा निवासी रामकुमार भगत शनिवार शाम तकरीबन 7 बजे पत्थलगांव की तरफ से आ रहा था, तभी रामकुमार भगत को मायाराम पेट्रोल पंप के पास कार ने जोरदार टक्कर मारी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पांच लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग
हादसे के बाद परिजन और भाजयुमो ने रविवार की दोपहर लैलूंगा अस्पताल के सामने शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की।
अपनी मांगों पर अड़े ग्रामीण
चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन वे अपनी मांगों पर अडे हुए हैं।