विधानसभा निर्वाचन 2023 : निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, स्थैतिक निगरानी एवं उड़नदस्ता दल गठित…

raipur@khabarwala.news

बलरामपुर, 09 सितम्बर 2023: भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, स्थैतिक निगरानी दल एवं उड़नदस्ता दल का गठन किया है। गठित दल के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, अपर कलेक्टर/व्यय अनुवीक्षण नोडल/उप जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय कर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

 

इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुऱ हेतु संभागीय लेखाधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बलरामपुर श्री राजेश कुमार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज हेतु लेखाधिकारी, पीएमजीएसवाई राजपुर श्री रमाकान्त राय तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी हेतु लेखाधिकारी, जिला पंचायत बलरामपुर श्री प्रेमशंकर तिवारी को सहायक व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। वहीं लेखा दल में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर हेतु संभागीय लेखा अधिकारी, जल संसाधन विभाग रामानुजगंज श्री नीरज अभिषेक एक्का एवं सहायक ग्रेड 02 ग्रामीण यांत्रिक सेवा श्री राजेश्वर प्रसाद यादव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज हेतु संभागीय लेखा अधिकारी, जल संसाधन विभाग श्री विनोद कुमार शर्मा एवं सहायक ग्रेड-02, आदिवासी विकास विभाग श्री राजेश भगत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी हेतु संभागीय लेखाधिकारी, लोक निर्माण विभाग श्री शुभाशीष केरकेट्टा एवं सहायक ग्रेड-02 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता गठित दल में शामिल हैं।

 

विडियो निगरानी दल में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर हेतु वरिष्ठ करारोपण अधिकारी वाड्रफनगर श्री शिवकुमार आयम एवं सहायक ग्रेड-3 तहसील रघुनाथनगर श्री विनोेद कुमार पनेरी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज हेतु वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी बलरामपुर श्री लवंगसाय भगत एवं सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत रामानुजगंज श्री रविन्द्र कुमार वर्मा तथा विधानसभा क्षेत्र 08-सामरी हेतु उप अभियंता, जल संसाधन विभाग कुसमी श्री विरेन्द्र जैन एवं सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत राजपुर श्री मनमसीह तिर्की शामिल हैं।

 

इसी प्रकार वीडियो अवलोकन टीम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर हेतु राजस्व निरीक्षक, नगर पंचायत वाड्रफनगर श्री सुधीर श्रीवास, सहायक ग्रेड-2 श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री सुरेन्द्र कुर्रे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज हेतु सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी बलरामपुर श्री लालसाय भगत, सहायक विकास विस्तार अधिकारी रामचन्द्रपुर श्री घनश्याम विश्वकर्मा, सहायक ग्रेड-2 रामानुजगंज श्री अभिषेक सोनी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी हेतु वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी कुसमी श्री महेश बुनकर, राजस्व उपनिरीक्षक राजपुर श्री लखपति राम नाग एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर कुसमी श्री किशोर कुमार शामिल हैं। इसी प्रकार जिले के समस्त पुलिस थाना/चौकीवार स्थैतिक निगरानी दल एवं विधानसभावार उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *