raipur@khabarwala.news
रायपुर, 21 अप्रैल 2022:छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित नौनिहाल छात्रवृति योजना के तहत पंजीकृत निर्माण कार्यो में लगें श्रमिकों के प्रथम दो बच्चों को कक्षा एक से लेकर स्नातकोत्तर तक के वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाती है।
श्रम विभाग द्वारा नौनिहाल छात्रवृति योजना के तहत कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्र को एक हजार एवं छात्रा को एक हजार पांच सौ रूपये, कक्षा 6 से 8 तक के लिए छात्र को एक हजार पांच सौ, छात्राओं दो हजार रूपये, और कक्षा 9 से 12 के छात्र को दो हजार और छात्राओं को तीन हजार रूपये की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जानी है। स्नातक स्तर तक छात्र को तीन हजार और छात्रा को 6 हजार रूपये, स्नातकोत्तर के छात्र को 5 हजार और छात्रों को 6 हजार रूपये वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जानी है। इसी तरह से निर्माण श्रमिकों के व्यवसायिक पाठयक्रम के स्नातक के छात्र को 6 हजार और छात्रा को 8 हजार रूपये, छात्रवृति प्रदान की जानी है। व्यवसायिक पाठयक्रम में स्नातकोत्तर के छात्र को 8 हजार और छात्रा को 10 हजार रूपये वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जानी है।