raipur@khabarwala.news
कालीबाड़ी रायपुर: गुरुकुल महिला महाविद्यालय की एन एन एस यूनिट द्वारा दो दिवसीय 21/08/23 व 22/08/23 नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन महाविद्यालय परिसर में रखा गया।
कार्यक्रम की जानकारी रात्रि लहरी प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा दी गयी नेत्र परीक्षण ASG हॉस्पिटल शंकर नगर से आई टीम ने की साथ ही जानकारी देते हुए कहा हमारी आँखें एक जटिल संवेदी अंग हैं, किसी भी प्रकार का नेत्र विकार बड़ी असुविधाएँ पैदा कर सकता है। इसलिए हमें अपनी आंखों की देखभाल जरूर करनी चाहिए।
कई प्रकार के होते हैं नेत्र विकार जो किसी की दृष्टि को प्रभावित कर सकता है। इसलिए, नियमित आंखों की जांच महत्वपूर्ण है। यदि हम ऐसा नही कर पाते है जिसके कारण आंखों की स्थायी स्थिति या अंधापन भी हो सकता है ।और आई फ्लू के लक्षण के बारे में जानकारी दी आँखों का लाल होना, आँखों में दर्द होना, सूजन आ जाना, इसके कारण धूल-मिट्टी या गंदगी हो सकती है।
इसके अलावा यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी फैल सकती है। और इसके उपचार भी बताए। इस नेत्र शिविर में महाविद्यालय के बी .काम ,बी एस सी , बी बी ए एवं पी जी डी सी ए के छात्राएं एवं प्राध्यापक ने शिविर का लाभ उठाया। ASG हॉस्पिटल की टीम से सेंटर हेड ललित शर्मा ,मार्केटिंग हेड सम्राट पाल, योगेश देवांगन ,ऑप्टोमेट्रिस्ट विनोद कुमार ,नर्स दिव्या पाल एवं एन एस एस स्वयंसेवक प्रगति तिवरी , सौम्य मिश्रा, ऐश साहू ,कामना निर्मलकर ,योगिता साहू दिव्या सोनी उपस्थित रहे।