raipur@khabarwala.news
रायपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के शहरी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ (UHWC) में चिकित्सा अधिकारी (संविदा) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु एम.बी.बी.एस. की उपाधि अथवा भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष उपाधि धारक (समकक्ष उपाधि में केवल ऐलोपैथी पद्धति की उपाधि ही मान्य होगी।) इस हेतु 25 फरवरी 2022 से 15 मार्च 2022 के बीच आवेदन आमंत्रित किए जाएंेगे। अधिक जानकारी हेतु अभ्यार्थी विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in में विज्ञापन का प्रारूप देख व आवेदन कर सकते है। आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 70 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना दिनांक 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जावेगी। किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाऐंगे।
अभ्यार्थी द्वारा विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा। इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जायेगा। अभ्यार्थी द्वारा समस्त प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन में संलग्न करना अनिवार्य हैं अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
इसके साथ ही इन शहरी (UHWC) के लिए चार अलग-अलग कनिष्ठ पद स्टाफ नर्स, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी की भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मापदण्डों पर जिला स्तर पर की जाएगी।
इस हेतु बलौदाबाजार, राजनांदगांव एवं कोरिया जिले में स्टाफ नर्स-3, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता-3, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट-3 एवं चतुर्थ श्रेणी-3, बस्तर, महासमुंद एवं कवर्धा जिले में स्टाफ नर्स-4, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता-4, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट-4 एवं चतुर्थ श्रेणी-4, बिलासपुर जिलें में स्टाफ नर्स-14, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता-14, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट-14 एवं चतुर्थ श्रेणी-14, धमतरी एवं रायगढ़ जिले में स्टाफ नर्स-6, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता-6, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट-6 एवं चतुर्थ श्रेणी-6, दुर्ग जिलें में स्टाफ नर्स-27, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता-27, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट-27 एवं चतुर्थ श्रेणी- 27, जांजगीर-चांपा जिलें में स्टाफ नर्स-1, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता-1, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट-1 एवं चतुर्थ श्रेणी-1, कांकेर व मुंगेली जिले में स्टाफ नर्स-2, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता-76, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट-76 एवं चतुर्थ श्रेणी-76, व सरगुजा जिले में स्टाफ नर्स-8, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता-8, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट-8 एवं चतुर्थ श्रेणी-8 इस तरह कुल 16 जिलों में 728 पदों की भर्ती जिला स्तर पर की जाएगी।